Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

Beautiful Poem by हरिवंशराय बच्चन Ji

आंसुओं को बहुत समझाया तनहाई में आया करो, महिफ़ल मे आकर मेरा मजाक ना बनाया करो ! आँसूं बोले . . . इतने लोग के बीच भी आपको तनहा पाता हूँ, बस इसलिए साथ निभाने चले आता हूँ ! जिन्दगी की दौड़ में, तजुर्बा कच्चा ही रह गया, हम सिख न पाये 'फरेब' और दिल बच्चा ही रह गया ! बचपन में जहां चाहा हंस लेते थे, जहां चाहा रो लेते थे... पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए और आंसुओं को तन्हाई ! हम भी मुस्कराते थे कभी बेपरवाह अन्दाज़ से, देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में ! चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं...  -- हरिवंशराय बच्चन